त्योहार को लेकर आपसी सद्भाव पर पीस कमेटी में दिया गया जोर

त्योहार को लेकर आपसी सद्भाव पर पीस कमेटी में दिया गया जोर

प्रतापगढ 




21.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




त्यौहार को लेकर आपसी सद्भाव पर पीस कमेटी में दिया गया जोर



प्रतापगढ़। रमजान के महीने को लेकर शांति व्यवस्था के बाबत कोतवाली मुख्यालय पर बुधवार की देर शाम पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम अरूण कुमार सिंह ने आगामी ईद के त्यौहार को देखते हुए लोगों से आपसी सद्भाव पर जोर दिया। वहीं एसडीएम ने पुलिसकर्मियों को रमजान के माह को देखते हुए इफ्तारी के समय ईदगाहों व मस्जिदों पर कड़ी सतर्कता भी बरते जाने को कहा। बैठक मे शामिल सीओ रामसूरत सोनकर ने भी ईद के त्यौहार को देखते हुए लोगों से शांति व्यवस्था मे सहयोग की अपील की। सीओ ने बताया कि ईद के त्यौहार पर सुबह से ही संवेदनशील इलाकों मे पुलिस व पीएसी मोबाइल पर होगी। शांति व्यवस्था मे बाधा उत्पन्न करने के प्रयास करने वालों को फौरन हिरासत मे लिया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बैठक मे पुलिस प्रबन्धों की जानकारी दी। बैठक मे हजरत मौलाना रहमानी मियां, मोहम्मद असलम, जिपंस सुंदर लाल पटेल, एबादुर्रहमान, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, सभासद रमेश जायसवाल आदि रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *