02 वर्षीय मासूम के पांव से दिन-दहाड़े पायल खोल ले गये चोर

प्रतापगढ़
01. 10. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
02 वर्षीय मासूम के पांव से दिन दहाड़े पायल खोल ले गये चोर
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे शुकाल के पुरवा निवासी राज कुमार गुप्ता की दो वर्षीय मासूम बेटी सौम्या जो अभी बोल भी नहीं पाती, उसके पांव से चोर दिन दहाड़े चांदी की पायल खोल ले गये ।थोडी़ देर में जब परिजनों की निगाह सौम्या के पांव पर पडी़ तो लोग दंग रह गये ।और पायल की खोजबीन करने लगे ।किसी ने राज कुमार से बताया कि अभी गांव का ही लवकुश हरिजन इधर आया था ।राज कुमार ने पुलिस चौकी प्रतापगढ़ सिटी इंचार्ज दिनेश सिंह को फोन से घटना की सूचना दी।घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज अपने सहयोगियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये ।चौकी इंचार्ज लवकुश हरिजन के घर पर गये तो लवकुश घर से फरार हो चुका था ।
Comments