जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के पट्टी कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 December, 2021 16:55
- 457

प्रतापगढ
14.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के पट्टी कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसीलअंतर्गत रायपुर रोड स्थित सतसतपुर मोड पर पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के पट्टी विधानसभा के नए कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विनोद सरोज एवं युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने फीता काट कर किया उद्घाटन । उद्घाटन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष मा. विनोद सरोज के पहुंचने पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने एवं पट्टी विधानसभा पदाधिकारियों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष एवं बाबागंज विधायक सरोज एवं जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने मंत्रोचारण एवम पूजा पाठ के उपरांत फीता काटकर के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। उसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में पट्टी विधानसभा के कोने कोने से आए पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर के प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया । इसके उपरांत मा.विनोद सरोज ने संबोधित करते हुए कहा कि जिसके साथ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की आरी होगी उसी की प्रदेश में सरकार बनेगी। जिले एवं प्रदेश में मा.राजा भैया का बहुत सम्मान है और इस समान को जनता उन्हें मत के रुप आशीर्वाद देगी यह विश्वास है। पट्टी विधानसभा में जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी के द्वारा पार्टी के हित में अनवरत किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लगातार पार्टी में ज्यादा से जादा संख्या में लोगों को जोड़ने से ऐसा लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पट्टी विधानसभा की जनता इतिहास स्थापित करेगी। कार्यालय के पूजन का कार्य पंडित पवन पांडे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पट्टी विधानसभा की अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विनोद सरोज जी ने मो.तौफीक सहित दो लोगों को पार्टी की सदस्यता भी प्रदान की। इस दौरान जनपद जौनपुर के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनवर अली, पट्टी विधानसभा के प्रधान महासचिव अमित चौरसिया, महासचिव अभय पटेल, उपाध्यक्ष रत्नाकर पांडे, प्रिंस सिंह, प्रभारी पट्टी लोकेश दूबे एवं ब्लॉक आसपुर देवसरा के अध्यक्ष उमाकांत दूबे, सचिव मयंक श्रीवास्तव, उप सचिव प्रदीप सिंह, वरिष्ठ नेता रमेश गिरी, पंकज सिंह, कल्लू मिश्र, ब्लॉक पट्टी के महासचिव रोहित सरोज, ब्लॉक बेलखरनाथ के उपाध्यक्ष सचिन मिश्र, विपिन तिवारी एवं पंकज तिवारी, राकेश विश्व कर्मा, प्रदीप सिंह, मयंक श्रीवास्तव, राहुल गौड, सचिन विश्वकर्मा, अभिजीत सिंह, दुर्गेश पांडे एवं राम सजीवन तिवारी सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments