विधायक डा.आर के वर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

प्रतापगढ़
26.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधायक डा.आर.के.वर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
प्रतापगढ जनपद में कोरोना से व्याप्त भयावह हालात के बाद खुद कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। विश्वनाथगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने कोविड-19 इलाज हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध नही होने से कोरोना जांच में हो रही है गंभीर समस्या।3 से 5 दिन के बीच में आ रही है rt-pcr की रिपोर्ट ऐसे में मरीजों का कोविड/ नान कोविड-19 अस्पताल में बिना रिपोर्ट के नहीं हो पा रहा है इलाज।विधायक ने बताया कि सीएमओ प्रयागराज ने अवगत कराया कि मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश डिमांड के सापेक्ष एक तिहाई भी किट नहीं करा पा रहा उपलब्ध।विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख फास्ट कोविड टेस्ट और इलाज हेतु हो रही समस्याओं को दूर करने व बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की उठाई मांग।पूर्व में भी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से प्रदेश सरकार के ब्यूरोक्रेसी तंत्र पर खड़े किए हैं विधायक ने सवालिया निशान।विश्वनाथगंज विधानसभा से अपना दल भाजपा गठबंधन से विधायक है डॉक्टर आरके वर्मा।
Comments