उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य ने पशुपालन विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में की बैठक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 March, 2021 21:19
- 607

प्रतापगढ
19.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य ने पशुपालन विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में की बैठक
उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में पशुपालन विभाग के क्रियाकलापों की योजनाओं की समीक्षा विकास खण्डवार की गयी जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंह ने समस्त योजनाओं पर विस्तृत से प्रकाश डाला। इस अवसर पर सदस्य अजय प्रताप सिंह जी ने कहा कि विशेष रूप से किसानों/पशुपालकों की आय में वृद्धि दोगुनी हो, पशुधन विकास का महत्वपूर्ण सहभागिता है कि अच्छे नस्ल के वीर्य द्वारा गायों में कृत्रिम गर्भाधान का कार्य कराये जाने पर निश्चित बछिया ही पैदा होगी। सेक्सड सीमेन के प्रयोग पर जनपद में बल दिया जाये जिससे पशुपालकों की आय में वृद्धि के संसाधन बनें।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के अन्तर्गत 500 गांवों का चयन किया गया है जिसमें निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान का कार्य प्राथमिकता पर प्रचार प्रसार के माध्यम से प्राप्त लक्ष्य मई तक पूर्ण हो जायेगा। सदस्य ने कहा कि पशुओं में ईयर टैगिंग का कार्य पूर्ण कराये जाये एवं भारत सरकार के इनॉफ पोर्टल पर अपलोड सुनिश्चित हो, पशुधन बीमा का लाभ अति गरीब पशुपालक को विशेष रूप से प्राप्त कराये जाये। बेसहारा गोवंश/गो-सुपुर्दगी योजना अभियान चलाकर पूर्ण कराये जाये, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर किसानों को लाभान्वित कराये जाये। उन्होने कहा कि कृषकों/पशुपालकों के विशेष रूप से आय दुगुनी होगी पशुपालन विभाग के कृत्रिम गर्भाधान पद्धति को अपनाकर मील का पत्थर साबित होगा।
Comments