एक ट्रक में क्रूरता पूर्वक लदे 13 गोवंश सहित त03 पशु तस्कर गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 March, 2022 20:53
- 556

प्रतापगढ़
01.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एक ट्रक में क्रूरतापूर्वक लदे 13 गोवंश सहित 03 पशु तस्कर गिरफ्तार
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 अनीश कुमार यादव मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के आईटी कालेज हिरऊ का पुरवा बेलहा के पास से एक ट्रक नम्बर यूपी 70 जीटी 6846 पर गोवंशो को मार-मारकर क्रूरतापूर्वक लाद रहे 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जब कि अंधेरे/भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर कुछ व्यक्ति मौके से भाग गये। उक्त ट्रक में लदे 13 गोवंशों को बरामद किया गया जो रस्सियों से बंधे हुए थे। मौके से एक अल्टो कार यूपी 32 ईए 1777 भी बरामद की गयी। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे गोवंशों को ट्रक में लादकर बेचने के लिए कलकत्ता भेज रहे थे। इस संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 125/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01.अर्जुन सिंह पुत्र सूर्य प्रकाश सिंह निवासी बुआ का पुरवा, बेलहा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ।02.प्रशांत सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी बुआ का पुरवा, बेलहा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ।03.आशुतोष शुक्ला पुत्र रविशंकर शुक्ला निवासी शीतलमऊ थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01. एक ट्रक नम्बर यूपी 70 जीटी 684602. एक अल्टो कार यूपी 32 ईए 1777।पुलिस टीम-उ0नि0 अनीश कुमार यादव मय टीम, थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
Comments