तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर में प्रशिक्षण हेतु लाभार्थी कराएं पंजीकरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 November, 2021 20:00
- 514

प्रतापगढ
10.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर में प्रशिक्षण हेतु लाभार्थी करायें पंजीकरण
प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र कामराज राम ने बताया है कि महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार के अन्तर्गत 03 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन जनपद में कराया जायेगा जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण में किसानों के फसल के उचित मूल्य दिलाने हेतु तरह-तरह के टिप्स बताये जायेगें। यह कार्यक्रम जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के विभिन्न ग्राम सभाओं में कुल 03 कार्यक्रम चयन करके चलाये जायेगें। प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास हो तथा 20 वर्ष की आयु पूर्ण की हो। तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर में एक प्रशिक्षण में 30 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया जायेगा, कुल प्रशिक्षार्थियों यानी 90 में से 30 प्रशिक्षार्थियों का चयन करके एक माह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा तथा उनको रोजगार से जोड़ने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में प्रोजेक्ट लगवाये जायेगें तथा मशीन साज सज्जा का 50 प्रतिशत अनुदान डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में मण्डलीय आहरण वितरण अधिकारी द्वारा सत्यापन करके भेजा जायेगा। यह कार्यक्रम माह नवम्बर-2021 से संचालित किया जायेगा। इच्छुक लाभार्थी राजकीय कार्य दिवस में प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र प्रतापगढ़ से सम्पर्क स्थापित करके अपना पंजीकरण करायें।
Comments