अघिया में मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों से मारपीट करने तथा बैलेटबाक्स में पानी डालने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ
24.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अघिया में मतदान केन्द्र पर मतदान कर्मियों से मारपीट करने तथा बैलेट बाक्स में पानी डालने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 19.04.2021 को दिन में करीब 01ः20 बजे पंचायत चुनाव के दौरान थाना कुण्डा के ग्राम अघिया मतदान केन्द्र पर लगभग 50-60 की संख्या में अराजक तत्वों द्वारा मतदान केन्द्र में घुसकर मतदान कर्मियों से मारपीट करते हुए मत पेटिका में पानी डाल दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 152/21 धारा 147, 332, 427, 171एफ भादवि, धारा 135ए लो0प्र0अधि0 व धारा 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कुण्डा श्री राकेश कुमार मह टीम द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम अघिया से उक्त अभियोग से सम्बन्धित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। शीघ्र ही घटना से जुड़े अन्य अभियुक्तों को चिह्नित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. मो0 नदीम खां पुत्र मो0 हनीफ नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
02. लुकमान खां पुत्र बादशाह खां नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
03. मो0 नदीम पुत्र मोबीन खां नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
04. गुफरान खां पुत्र समीर खां नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
05. मो0 हातिम पुत्र मो0 हासिम खां नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक कुण्डा राकेश कुमार मय टीम थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
Comments