घुस रहा है लोगों की दुकान में घरों से निकला पानी, जिम्मेदार बने लापरवाह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 May, 2022 22:59
- 551

प्रतापगढ
16.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घुस रहा है लोगों की दुकानों में घरों से निकला पानी, जिम्मेदार बने लापरवाह
प्रतापगढ़।घरों से निकला पानी लोगों की दुकान मे घुस रहा है लेकिन जिम्मेदारों को इसका अहसास भी नही रहा। पता नहीं किस बात का दंश झेल रहा है प्रतापगढ जनपद का बिहार बाजार कि आज लगभग 6 महीने से ऊपर हो गया है कि नाली का पानी लोगो के दुकानों में घुस रहा है लेकिन न ब्लाक के जिम्मेदार इस पर ध्यान दे रहे न संबंधित गांव का प्रधान ध्यान दे रहा है। बाजार के लोगों ने कितनी बार विभागीय अधिकारियों को इस समस्या के विषय मे बात करके अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने जिम्मेदारी नही दिखाई जबकि देखने की बात यह भी है कि यहीं से हर रोज सुबह शाम अधिकारी मंत्री विधायक सब लोग गुजरते भी हैं और देखते भी है लेकिन फिर भी वो मूक बने हुए हैं । ADO पंचायत से कई बार बात की गई उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया लेकिन कार्यवाही नही हो सकी है। यहां एक सफाई कर्मी है वो भी महिला सफाईकर्मी होने के बावजूद दूसरो से अपना काम करवाती है। सवाल ये उठता है की माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां खुद सरकारी विभाग के जिम्मेदार ही उड़ा रहे हैं तो आम आदमी इस अभियान मे कितनी ईमानदारी से काम करेगा ये सोचने का विषय है।
चार ग्राम पंचायतो से घिरी है बिहार बाजार जिसका है ये आलम है।बता दें की कुंडा तहसील की प्रमुख बाजारों मे एक बिहार कभी विधानसभा के नाम से जानी जाती थी, चार – चार ग्राम पंचायतों रामदास पट्टी, टेकी पट्टी, कर्माजीत पट्टी और देवर पट्टी ग्राम पंचायत की सम्मिलित बाजार है बिहार लेकिन साफ सफाई के नाम पर जीरो है। ऐसा भी नही है की बाजार वासी कम। जिम्मेदार है इस दुर्दशा के क्यों की पूरी बाजार मे सड़क के किनारे बनी नालियाँ अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद कर रही हैं। चार ग्राम पंचायते यदि अपने अपने हिस्से मे ईमानदारी से काम करें तो बाजार स्वच्छ हो सकती है लेकिन शायद ही इस विकट समस्या की तरफ इन चारो ग्राम पंचायतो का ध्यान इधर जाता हो। अब सवाल उठना स्वभाविक है कि इसका जिम्मेदार कौन ?
Comments