बालू से लदी ट्राली सहित ट्रैक्टर पलटा, परीक्षार्थी की मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 March, 2022 23:16
- 532

प्रतापगढ
25.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बालू से लदी ट्राली सहित ट्रैक्टर पलटा, परीक्षार्थी की मौत
प्रतापगढ। प्रतापगढ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के मौली गयासपुर के पास बाईपास पर बालू से लदी ट्राली सहित ट्रैक्टर पलटने से परीक्षार्थी की मौत हो गई।बताते चलें कि हथिगवां थाना क्षेत्र के सराय सय्यद खां गांव निवासी श्याम लाल गौतम भूतपूर्व ग्राम प्रधान है।श्याम लाल गौतम का इकलौता पुत्र आशुतोष गौतम शुक्रवार की सुबह कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के चौसा रामबाग स्थितमहावीर आईटीआई मे परीक्षा देने के लिए आया था।परीक्षा देकर वापस जाते समय जैसे ही आशुतोष मौली ग्यासपुर के पास बाई पास पर पहुंचा पीछे से आ रहे बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली आशुतोष की मोटर साईकिल मे टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि आशुतोष बाईपास के नीचे खाई मे चला गया और ट्रैक्टर ट्राली सहित भी खाई मे चला गया।ट्रैक्टर ट्राली नीचे जाने से आशुतोष ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया।जिससे आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही कुण्डा पुलिस(दरोगा विनय सिंह व दरोगा गणेश पटेल)मयफोर्स के मौके पर पहुंचे और शव को कबजे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments