पुलिस ने की गुंडा निवारण अधिनियम की कार्यवाही

थरियांव, सुल्तानपुर घोष कल्याणपुर, चाँदपुर व गाजीपुर पुलिस ने की गुंडा निवारण अधिनियम की कार्यवाही
पी पी एन न्यूज
फतेहपुर।
आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को शकुशल शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराये जाने व क्षेत्र में शांति एवं कानून ब्यवस्था कायम रखने के लिए अराजकतत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थरियांव पुलिस ने सात हिस्ट्रीशीटरो कौशर पुत्र शकील निवासी हँसवा, हसीब पुत्र नईम निवासी मीरसदन हँसवा, आबिद हसन पुत्र रियाजुल हसन, आशिक पुत्र लड्डन उर्फ अब्दुल हफीज, कल्लू उर्फ वीर प्रताप पुत्र स्व०दशरथ, साकिर पुत्र एनमुद्दीन निवासीगण हँसवा व महेश दर्जी पुत्र सूरजभान निवासी रमवाँ
व कल्याणपुर पुलिस ने दीपक उर्फ छोटू पुत्र रामबरन निवासी ग्राम मवइया, महेश सोनकर पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम धीर का पुरवा, लखन गोदिया, पुत्र बदलू गोड़िया निवासी उपरोक्त, राघवेंद्र सिंह उर्फ संजय सिंह परिहार पुत्र सम्भू निवासी ग्राम पहरूवापुर व सम्राट पुत्र गंगेश्वर पाण्डेय निवासी ग्राम साईं व सुल्तानपुर घोष पुलिस ने इस्माइल पुत्र अब्दुल रहमान निवासी नरौली, इशहाक पुत्र जुम्मन निवासी मोहम्मदाबाद नसीम घोसी पुत्र अब्दुल हमीद निवासी घोषी का पुरवा मजरे खरगूपुर बरगला व प्रकाश मौर्य पुत्र होरी लाल निवासी ददवाकला थाना सुल्तानपुर घोष व गाजीपुर थाना पुलिस ने सलीम पुत्र मसर्रत निवासी ग्राम देवलान व हेमंत कुमार द्विवेदी पुत्र अवधेश द्विवेदी निवासी ग्राम मलाका के खिलाफ गुंडा निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
इसी प्रकार चाँदपुर थाना पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ गुंडा निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की है।
जिनमें रोहित पुत्र वंशलाल, मोहित पुत्र वंशलाल, वंशलाल पुत्र स्व० शिवराज निवासीगण ग्राम मकन्दीपुर सुरेन्द्र सिंह पुत्र शीतल सिंह निवासी ग्राम बबई, अजय यादव पुत्र जसवंत निवासी ग्राम गंगूपुर, मैक्स पुत्र जगत निषाद निवासी ग्राम परसेढा हुकुम सिंह पुत्र बाबू सिंह, राम गोपाल पुत्र दमरु, राजन पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी गण ग्राम परसेढा के नाम शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार कार्यवाही की जद में लाए गये सभी अभियुक्त क्षेत्र में कानून ब्यवस्था को भंग करने आपराधिक कृत्यों को अंजाम दे क्षेत्र में अशांति फैलाने में संलिप्त रहते थे।
गांव की बहू, बेटियों, महिलाओं के साथ अभद्रता व छेड़छाड़ के अलावा जन सामान्य से जबरन रँगदारी वसूलना जान माल की धमकी देना जिनका पेशा है।
जिनकी करतूतों की बदौलत महिलाएं घर से अकेले बाहर जाने में घबराती हैं।
लोग इनके खिलाफ पुलिस अथवा न्यायालय में दबी जबान शिकायत भी करने से घबराते थे।
जिनका स्वतंत्र रहना आम जन मानस के लिए बिल्कुल भी हितकारी नहीं है।
Comments