गर्दन फंसती देख प्रधान ने बदला पैंतरा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 October, 2021 19:28
- 644

प्रतापगढ
09.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गर्दन फसती देख प्रधान ने बदला पैंतरा
प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता ब्लाक के उसरा पुर ग्राम सभा मे प्रधान ने छह वर्ष पूर्व बिछवाये गए खड़ंजे पर फर्जी एमबी करा 11अक्टूबर 2021 को 149000 रुपये भुगतान करा लिया।इसी तरह पंचायत भवन मरम्मत के नाम पर 60 हजार का भुगतान करा लिया।ग्राम सभा के पूर्व प्रधान मुन्ना लाल ने साक्ष्य के साथ मामले की शिकायत जिलाधिकारी के साथ ही शासन में किया तो शासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर दिया।लखनऊ से चलकर जांच टीम स्थलीय निरीक्षण करने गावँ पहुँचती इससे पहले प्रधान अब दूसरे चकरोड पर खड़ंजा बिछवाना शुरू कर दिया है।आश्चर्य की बात यह है कि इस ब्लाक का चार्ज पीड़ी के पास है।उनके चार्ज वाले ब्लाक के सिग्रेटरी व प्रधान सरकारी धन का बंदरबाट करने में लगे है और उन्हें भनक नही लग पाई।मुन्ना लाल आज पुनः पत्र भेज कर प्रधान की कारगुजारी से उच्चाधिकारियो को अवगत कराया है।
Comments