प्रमोद व मोना ने ईद पर्व को बताया जरूरतमंदो की मदद का पैगाम

प्रमोद व मोना ने ईद पर्व को बताया जरूरतमंदो की मदद का पैगाम

प्रतापगढ 



13.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



प्रमोद व मोना ने ईद पर्व को बताया जरूरतमंदो की मदद का पैगाम 




केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने ईद के मुबारक त्यौहार की दिली खुशी जाहिर करते हुए मुल्क मे लोगों के बीच आपसी भाईचारे व मोहब्बत के पैगाम की मजबूती की दुआ की है। प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने महामारी के मददेनजर इस बार लोगों से अपने घरों मे ईद उल फितर की खुशियों को गरीबों की मदद के साथ मनाने की भी गुजारिश की है। प्रमोद तिवारी ने लोगों से मॉस्क का इस्तेमाल करते हुए ईद को सादगी से मनाए जाने पर जोर दिया है। वहीं ईद पर नेताद्वय ने अल्लाह तआला से दुआ की है कि वह हम सब की हिफाजत फरमाए और बीमारी का खात्मा भी फरमाए। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि रमजान के मुकददस महीने के बाद ईद उल फितर ढेर सारी खुशियों व भाईचारे का संदेश लेकर आती है। उन्होनें ईद को नेकी के रास्ते तथा जरूरतमंदो की दिली मदद का सबसे बड़ा पाक त्यौहार ठहराया है। मोना एवं प्रमोद तिवारी का ईद उल फितर पर संयुक्त बयानात यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जारी किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *