हदिराही में युवक की मौत पर मातम भरा सन्नाटा, खाकी का पहरा

हदिराही में युवक की मौत पर मातम भरा सन्नाटा, खाकी का पहरा

प्रतापगढ 



12.05.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




हदिराही में युवक की मौत पर मातम भरा सन्नाटा, खाकी का पहरा




 प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज  कोतवाली क्षेत्र  के हदिराही गांव में युवक वरूण तिवारी की हत्या को लेकर बुधवार को भी सन्नाटे भरे मातम का माहौल देखा गया। वहीं गांव की स्थिति पर कोतवाली पुलिस नजर बनाए हुए है। पीडित तथा हत्यारोपी दोनों घरो मे एहतियातन पीएसी व पुलिस तैनात है। इधर मृतक का पीडित परिवार अभी भी अप्रिय स्थिति को लेकर डरा व सहमा हुआ देखा जा रहा है। मृतक के घर महिलाओं तथा स्वजनों की रह रह कर उठ रही चीख और आंसुओं को देखकर लोगों का भी कलेजा सिहर उठ रहा दिख रहा है। अधिकृत तौर पर कोतवाली पुलिस अभी हत्याकांड मे आरोपित दो आरोपियो को छोड़ अन्य नामजद आरोपितो तक भी नहीं पहुंच पाई है। जबकि अपुष्ट सूत्रो के अनुसार कोतवाली पुलिस के हाथ नामजद आरोपियो मे से एक और आरोपी लग चुका है। पुलिस घटनाचक्र को लेकर किसी गोपनीय जगह पर उससे पूछताछ में जुटी हुई भी बताई जाती है। वरूण की मौत से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। दर्दनाक घटना से गांव मे सन्नाटा भी पसरा देखा जा रहा है। यह बात दीगर है कि वरूण की मौत से दुखी लोगों का मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से शोक संवेदना जताने का सिलसिला भी जारी है। मृतक पक्ष अभी भी घटना मे फरार आरोपियो के द्वारा किसी अन्य अप्रिय वारदात को लेकर अंदर ही अंदर भयाकं्रात देखा जा रहा है। इससे इतर कोतवाली पुलिस की भी टीमें आरोपियो की तलाश मे मशक्कत करती देखी जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *