पांच लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा तथा तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 November, 2021 23:56
- 436

प्रतापगढ
17.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास बलवा तथा तोडफोड का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने मवेशी को लेकर उपजे विवाद मे पांच आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा बलवा का केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी दिव्यांग की पिटाई को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। छेमर सरैंया गांव के सुभाष सरोज पुत्र मिठाई लाल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पन्द्रह नवंबर को दिन मे बारह बजे गांव के खुरमुर के पुत्र लाला, कालूराम की पुत्री बिटटा, गया प्रसाद की पुत्री निशा, कालू के पुत्र जीतलाल व खुरमुर ने बकरी के घर मे घुस जाने के विवाद मे उसके घर हमला बोल दिया। आरोपियो ने पीड़ित व उसके परिवार के सदस्यों को लाठी डण्डे से मारपीट कर चुटहिल कर दिया। घटना मे पीड़ित के परिवार की सरिता को गंभीर चोट होने के कारण वह बेहोश हो गयी। शोर मचाने पर आरोपियों ने गृहस्थी के सामानों मे भी तोडफोड कर नुकसान पहुंचाया। चिकित्सको ने यहां प्रारम्भिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी जीतलाल समेत पांच के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज व तोडफोड तथा धमकी व हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। इधर दूसरे पक्ष के गयाप्रसाद की पत्नी धनपती देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि पन्द्रह नंवबर को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से उसके घर हमला बोल दिया। आरोपियो ने पीड़िता के विरोध करने पर उसके दिव्यांग पुत्र रिंकू को मारपीट कर गंभीर रूप से चुटहिल कर दिया। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है एक पक्ष की ओर से केस दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष की तहरीर की जांच लीलापुर पुलिस चौकी को सौंपी गयी है। घटना के दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई होगी।
Comments