कांग्रेस छात्राओं को इंटर पास होने पर स्मार्टफोन और बीए पास होने पर देगी स्कूटी-- करुण पांडेय

कांग्रेस छात्राओं को इंटर पास होने पर स्मार्टफोन और बीए पास होने पर देगी स्कूटी-- करुण पांडेय

प्रतापगढ 


19.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



कांग्रेस छात्राओं को इंटर पास होने पर स्मार्टफोन और बीए पास होने पर देगी स्कूटी- करुण पांडेय




कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित प्रतिज्ञा पदयात्रा प्रतापगढ जनपद के विधानसभा क्षेत्र 246 कुंडा के खेमीपुर से चलकर बिहार बाजार पहुंचने पर देवर पट्टी में नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई सभा में बोलते हुए किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करुण पांडेय "बिन्नू भइया" ने लोगों को बताया बेटियां जब इंटर पास होगी तो उन्हें स्मार्टफोन, स्नातक होने पर स्कूटी दी जाएगी।किसान आंदोलन के आगे झुके प्रधानमंत्री विल वापस लेने की बात कही।सरकार का झुकना किसानों की जीत।।

      करुण पांडेय "बिन्नू भइया" ने बताया की किसानों के आंदोलन के आगे भाजपा सरकार घुटने टेक दी आज सुबह गुरु नानक जयंती के अवसर पर देश के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की बात कही है लेकिन किसान इन पर विश्वास नहीं करेगा अपना आंदोलन जारी रखेगा जब तक की संसद में बैठक बुला कर बिल वापस नहीं लिया जाता आगे बोलते हुए बिन्नू भैया ने बताया कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव माननीय प्रियंका गांधी के निर्देश पर आज हम खेमी पुर से बिहार बाजार तक पैदल यात्रा लेकर के आए हैं बिहार पहुंचते ही देवर पट्टी गांव में किसानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने लड़कियों के इंटर पास होने पर स्मार्टफोन स्नातक होने पर स्कूटी दी जाएगी, किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, बिजली का बिल हाफ किया जाएगा, क्रोना काल का बकाया माफ होगा, धान और गेहूं की कीमत रुपया 2500 दिया जाएगा,गन्ना किसानों को ₹400 कुंतल कीमत कांग्रेस सरकार देगी युवाओं के लिए 20 लाख प्रतिवर्ष रोजगार सृजित किया जाएगा। कांग्रेस हमेशा किसानों, मजदूरों, मजबूरों, पिछड़े लोगों का ध्यान रखती है कोई भी बिल बनाने से पहले विशेषज्ञों से राय लेकर के इन लोगों का ध्यान दिया जाता है। यह अहंकारी भाजपा की सरकार बिना विशेषज्ञों की राय के मनमाने ढंग से बिल ला करके भारत देश को गुलाम बनाना चाहती है अन्नदाता को गुलाम बनाना चाहती है जिसके कारण देश गुलामी की तरफ बढ़ता जा रहा है हमें इसका पुरजोर विरोध करना होगा अगर हम समय रहते इसका विरोध नहीं कर पाए तो भारत देश को फिर दोबारा गुलाम होने से कोई बचा नहीं सकता आज जरूरत है। कांग्रेस पार्टी से जुड़कर के सभी जाति, धर्म सभी वर्ग के लोगों को एक साथ काम करने की जिससे भारत देश मजबूत हो, किसान मजबूत हो गरीबी दूर हो और तरक्की की राह पर हमारा देश चले सभा में कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, शब्बीर अहमद, नूरजहां, वीरेंद्र पाल, रामनरेश, दिलीप गौतम, सुरेश कुमार, इस्लाम अहमद, अशफाक भाई, अशोक कुमार, राहुल मिश्रा, नूर मोहम्मद के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *