ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

प्रतापगढ़
09.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
प्रतापगढ जनपद के सागी पुर थाना क्षेत्र के इस्माइल पुर गाँव में शुक्रवार की सुबह बाइक सवार दिलवन्त सिंह पुत्र गंगा बक्श सिंह निवासी चाहिन उदयपुर जो सुबह लगभग 8:30 बजे बाइक से शिव दूध डेरी लखहरा गांव दूध बेचने जा रहा था, कि उसी दौरान रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक ने मारा जोरदार टक्कर ,बाइक सवार युवक गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल ।ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचकर ट्रक समेत चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया। घायल को पुलिस व ग्रामीण ले गये सीएचसी जहाँ डॉक्टरों ने घायल युवक को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
Comments