शावेज अली तथा इशिता चुनी गयी लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट के हेड ब्वॉय तथा हेड गर्ल
                                                            prakash prabhaw news
रिपोर्ट ,
मो० शारिक, ब्यूरो
दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट मनाया गया छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से आज कल स्कूल कॉलेज बंद चल रहे है लेकिन स्कूल आज कल बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। आपको बताते चले कि कॉलेजिएट के निदेशक, प्रधानाचार्य डॉक्टर जावेद आलम खान के अथक प्रयासों से कॉलेजिएट में होने वाली पढ़ाई या एक्टिविटीज बहुत ही अलग तरह से होती है।
15 जून 2020 को दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में पहली बार कॉलेजिएट के छात्रों ने लगभग 200 दर्शकों की ऑनलाइन उपस्थिति में 2020- 21 के शैक्षिक-सत्र के प्रतिनिधि मंडल को शपथ ग्रहण कराई।
कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न अभूतपूर्व परिस्थितियों के कारण छात्र समिति के सदस्यों ने घर के सुरक्षित वातावरण में पद की शपथ ली कि अपने कर्तव्यो का निष्ठापूर्वक निर्वहन करके कॉलेजिएट की परंपराओं का अनुसरण करेंगे व उसके मान को बढ़ाएंगे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के अभिभावकों ने गर्वित हो उन्हें कॉलेजिएट के बैच पहनाए। घर के सुरक्षित वातावरण में वह पूरे समारोह के साक्षी बने।
शावेज अली खान तथा इशिता श्रीवास्तव को कॉलेजिएट हेड ब्वॉय तथा हेड गर्ल चुना गया। वही आदि चंद्रा और विशालाक्षी टंडन को उप - हेड ब्वॉय तथा उप - हेड ब्वॉय हेड गर्ल चुना गया।
दायित्वों के गंभीर वातावरण के बीच-बीच में नृत्य व संगीत के कार्यक्रमों ने वातावरण को रोमांचक व मनमोहक बना दिया। स्कूल क्वायर ने ‘‘नेवर से नेवर‘‘ गीत के द्वारा सभी को का मन मोह लिया।
कॉलेजिएट के निदेशक , प्रधानाचार्य डॉक्टर जावेद आलम खान ने नवनिर्वाचित छात्र मंडल को शुभकामनाएं दी। साथ में उन्हें अपने दायित्वों के कुशलता के साथ निर्वाह करने का संदेश व प्रेरणा भी दी।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments