चंद्र ग्रहण से न हो परेशान---धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडेय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 May, 2021 16:57
- 481

प्रतापगढ
26.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चंद्र ग्रहण से न हो परेशान--- धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडेय
आज वैशाख मास की पूर्णिमा 25 मई को लगेगा चंद्र ग्रहण किंतु चिंता का विषय नहीं है ।शास्त्र कहते हैं कि जहां ग्रहण दिखाई पड़ता है वही ग्रहण का सूतक और फल मिलता है। मध्यान्ह काल में आज 3:15 पर यह ग्रहण लगेगा इसके मध्य का समय 4:49 पर होगा और ग्रहण का मोक्ष शाम 6:23 पर होगा।
वृश्चिक राशि पर चंद्र ग्रहण होगा वृश्चिक राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। आकाश मंडल को नहीं देखना चाहिए। अपने घरों में ही रहे यह ज्यादा उपयुक्त होगा ।यह चंद्रग्रहण पूर्वोत्तर राज्यों के पश्चिम बंगाल दीमापुर कोलकाता इंफाल मणिपुर असम गुवाहाटी और सिलचर जैसी जगहों पर अंतिम समय में 2 से 4 मिनट तक दिखाई पड़ेगा।
इसके अलावा यह भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतक और दोष अन्य जगहों पर मान्य नहीं होगा।
Comments