ग्राम प्रधान की लापरवाही से प्राथमिक विद्यालय हुआ दुर्दशा का शिकार

प्रतापगढ
05.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम प्रधान की लापरवाही से प्राथमिक विद्यालय हुआ दुर्दशा का शिकार।
प्रतापगढ जनपद के बिहार ब्लाक के ग्रामसभा सरायइन्द्रावत के विकास का ढिंढोरा पीटने वाला ग्राम प्रधान कुंवर बहादुर पटेल की लापरवाही व उदासीनता के कारण प्राथमिक पाठशाला की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल तक नहीं बनी है। विद्यालय के आस पास गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। विद्यालय के चारों तरफ गड्डा होने के कारण गंदा पानी भरा रहता है। घास, फूस झाड़ियों से जीव जन्तुओ का डर बना रहता है। जिस कारण भविष्य में छोटे-छोटे बच्चों के गिर कर चोटिल होने व जान पर खतरा बना रहता है। स्थानीय मजदूरों ने बताया है कि यह प्रधान बहुत ही गैर जिम्मेदार व आलसी है। समय पर आंगनवाडी केन्द्र का निर्माण नही करवा पा रहा है। ग्रामप्रधान द्वारा सरकारी पैसे की लूट की गई है। प्राथमिक पाठशाला के सामने बनी काली डामर रोड तक 70 मीटर का खडन्जा का निर्माण ग्रामप्रधान नहीं करा पा रहा है, जबकि यह छोटे छोटे बच्चों के विद्यालय आने जाने हेतु अतिआवश्यक है। कागज में सब पूर्ण दिखाया जाता है। ऐसे ग्रामप्रधान के कार्यों की जांच कर शासन को आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए ।
Comments