एन एस एस शिविर का हुआ शुभारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 February, 2021 18:18
- 488

प्रतापगढ
23.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के धारूपुर जलेशरगंज स्थित रानी नीलिमा कुमारी महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। पूर्व प्रधानाचार्य माता प्रसाद पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। वहीं छात्राओं द्वारा उदघाटन सत्र मे सरस्वती वंदना, स्वागत गान, एकता गान आदि की भी प्रस्तुतियां दी गई। पूर्व प्रधानाचार्य माता प्रसाद ने कहा कि बालिकाएं आज हर क्षेत्र मे समाज व देश का नाम रोशन कर रही है। शिविर मे पचास शिविरार्थी छात्राओं के द्वारा बनाई गई कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रंजना शुक्ला ने शिविर के ध्येय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम समन्वयक डा. लक्ष्मीशंकर ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर दिवाकर पाण्डेय, मनीष द्विवेदी, मंजू विश्वकर्मा, संजय सिंह आदि रहे। इधर नगर के सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय मे विशेष शिविर के तहत जीवन मे अनुशासन के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविरार्थी छात्रा प्रिया मौर्या, सुप्रिया पटेल, अलका त्रिपाठी, जयति शुक्ला, आस्था सिंह, आरती शुक्ला व दीपू वर्मा ने अनुशासन को जीवन की सफलता के लिए अपरिहार्य ठहराया। बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अमित सिंह ने शिविरार्थियों को दैनिक जीवन मे अनुशासन के महत्व का बोधात्मक उदबोधन दिया। कार्यक्रमाधिकारी डा. धर्मेन्द्र सिंह ने शिविर की प्रगति की जानकारी दी। संचालन कार्यक्रमाधिकारी डा. अंबिकेश त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर डा. बीना सिंह, डा. सुरभि सिंह, रविकांत कौशल ने भी अनुशासन के महत्तता पर प्रकाश डाला।
Comments