डोर टू डोर चिन्हीकरण अभियान की समीक्षा, सांगीपुर में निगरानी समिति की बैठक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 May, 2021 18:25
- 425

प्रतापगढ
22.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
डोर टू डोर चिन्हीकरण अभियान की समीक्षा, सांगीपुर में निगरानी समिति की बैठक
प्रतापगढ़ जनपद में कोरोना महामारी को लेकर गांव में डोर टू डोर चिन्हीकरण अभियान की शनिवार को यहां बाल विकास परियोजनाधिकारी अनुपम मिश्रा ने आनलाइन समीक्षा की। कार्यकत्रियों को गांव मे सर्दी जुकाम से पीडित लोगों की पहचान कर उनकी सूचना तत्काल सीएचसी मे संचालित कोविड हेल्पडेस्क को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये। वहीं गांव मे गर्भधात्री महिलाओं तथा किशोरियों व शिशुओं के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए नियमित रूप से सजग रहने को लेकर भी कार्यकत्रियों को आगाह किया। सीडीपीओ ने विभाग की ओर से महामारी के नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को भी प्रभावी बनाए जाने को कहा। इधर सांगीपुर विकासखण्ड मुख्यालय पर कोरोना महामारी नियंत्रण को लेकर निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य एवं विकास विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने गांव में लक्षणयुक्त मरीजों की पहचान कर उनके टेस्टिंग कराये जाने पर मंथन किया। बैठक में अधीक्षक डा. आनंद तिवारी, बीपीएम बालमुकुंद मिश्र, एडीओ पंचायत दिनेशमणि त्रिपाठी, एडीओ सहकारिता रामविलास मौर्य, पीपीएफ आशीष पाण्डेय भी मौजूद रहे।
Comments