बिना मान्यता के संचालित हो रहे 35 विद्यालयों को बीएसए ने दिया नोटिस

बिना मान्यता के संचालित हो रहे 35 विद्यालयों को बीएसए ने दिया नोटिस

प्रतापगढ 




18.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



बिना मान्यता के संचालित हो रहे 35 विद्यालयों को बीएसए ने दिया नोटिस 




 प्रतापगढ जनपद के मांन्धाता विकास खण्ड में बिना मान्यता के चल रहे 35 विद्यालयों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर दिया है। यदि एक सप्ताह के भीतर विद्यालय नहीं बन्द किया तो बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।विद्यालय के नाम --1-सरस्वती एकेडमी बेलखरी।2-ज्ञान मंदिर बेलखरी।3- सीजीएम शिक्षण संस्थान मान्धाता।4-डीजीएलबी स्कूल अकोढिया।5-वार्तिका कांबेंट स्कूल अहिना।6-इंद्रकली वि मं मान्धाता,7-ड्रीमलैड स्कूल सराय हरिनारायण।8-हनुमान प्रसाद बा, वि, कटरा गुलाब सिंह।9- आरएम स्कूल राम गंज।10- मदरसा गौरियान छितपालगढ़।11-एमजी एकेडमी कैला कला।12-अवध पब्लिक स्कूल भगवत गंज।13-लक्ष्य एकेडमी नागापुर।14-अग्रहरि प्रावि कटरा गुलाब सिंह।15-वीणा वादिनि जू  हाई स्कूल सराय भूपति।16- हनुमान प्रसाद जू, हाई स्कूल कटरा गुलाब सिंह।17-सरस्वती ज्ञान मंदिर रामपुर बजहा।18-ज्ञानोदय जू हाई स्कूल रामपुर बजहा।19-सरस्वती ज्ञान वि मंदिर तरौल। 20-कमलादेबी ज्ञान मंदिर तरौल। 21- प्रसेनजीत एकेडमी विश्व नाथगंज।22-सारा पब्लिक स्कूल रामपुर बजहा।24-अम्बेडकर शिक्षा निकेतन बुजहा।24सरस्वती विद्या मंदिर गाजीपुर।25-कृष्णा एकेडमी बगिया पुर।26-धनराज कुंवर पब्लिक स्कूल सराय भूपति।27-वैष्णव एकेडमी जमुहा।28-मदरसा चांदपुर।29-क्षत्रपति शाहू शिक्षण संस्थान गंभीरा।30-सरस्वती ज्ञान मंदिर गंभीरा31-चाणक्य एकेडमी जगदीश पुर।32-महाराज अग्रसेन संस्थान कटरा गुलाब सिंह।33-बैजनाथ स्मारक स्कूल रानी की बाग।-34-माता पिता जू हाई स्कूल  बाबूपुर। -35- एनएस कमांडेंट स्कूल छितपालगढ़  इसी तरह मांधाता क्षेत्र में बिना मान्यता के करीब डेढ़ दर्जन इंटर कालेज तथा तीन डिग्री कॉलेज चल रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *