जनपद के 31557 छात्र /छात्राओं के खातों में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि ऑनलाइन भेजी गई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 December, 2021 23:15
- 527

प्रतापगढ
02.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद के 31557 छात्र/छात्राओं के खातों में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि आनलाइन भेजी गयी
पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, अलपसंख्यक वर्ग एवं पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कालिदास मार्ग लखनऊ से कम्प्यूटर पर बटन दबाकर छात्रवृत्ति एवं शुल्क पूर्तिपूर्ति छात्रों के आधार लिंक खाते में धनराशि प्रेषित की गयी। मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण छात्र/छात्राओं एवं अधिकारियों द्वारा जनपद प्रतापगढ़ के एन0आई0सी0 में देखा गया।
इसी क्रम मेंं जनपद प्रतापगढ़ में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अनुसूचित जाति के कक्षा 9-10 के 4177 छात्र, कक्षा-11-12 के 3427 छात्र, उच्च शिक्षा के 2090 छात्र, सामान्य वर्ग में कक्षा 9-10 के 2081 छात्र, कक्षा 11-12 में 1597 छात्र, उच्च शिक्षा में 1924 छात्र, पिछड़ा वर्ग में कक्षा 9-10 के 6906 छात्र, कक्षा 11-12 के 5612 छात्र, उच्च शिक्षा के 2483 छात्र तथा अल्पसंख्यक वर्ग में कक्षा 9-10 के 771 छात्र, कक्षा 11-12 के 335 छात्र व उच्च शिक्षा के 154 छात्रों के खातों में धनराशि भेजी गयी। इस प्रकार जनपद के कुल 31557 छात्र/छात्राओं के खाते में धनराशि भेजी गयी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
Comments