मानिकपुर में चोरों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष की दुकान को बनाया निशाना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 November, 2021 17:03
- 411

प्रतापगढ
12.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मानिकपुर में चोरों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष की दुकान को बनाया निशाना
प्रतापगढ जनपद के नगर पंचायत मानिकपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष के दुकान में चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान।प्रतापगढ़ जिले में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण चोर एवं बदमाशों के हौसले बुलंदी पर है प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर टाउन एरिया में चोरी होने के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है बीती रात मानिकपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद सहीर के टेलरिंग शॉप से चोरों ने सेंधमारी करके लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए।सुबह होते ही जैसे ही चोरी की सूचना टाउन एरिया वालों को हुई वैसे ही लोग व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहम्मद सहीर के दुकान के पास इकट्ठे हो गए लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा इससे पहले भी चोरों ने टाउन एरिया मानिकपुर के कई दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है इनकी शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है मानिकपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी ने प्रार्थना पत्र देकर थाना मानिकपुर में इस संबंध में एफ आई आर दर्ज कर चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है शीघ्र ही चोरों को अगर नहीं पकड़ा गया तो व्यापारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
Comments