अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 15 गुंडों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिए किया निष्कासित

अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 15 गुंडों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिए किया निष्कासित

प्रतापगढ 



10.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 15 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये किया निष्कासित 




प्रतापगढ़ जनपद के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये 15 गुण्डों को जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। 

अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 15 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना पट्टी अन्तर्गत ग्राम बेलारामपुर के रमेश चौरसिया सुत लालता प्रसाद, थाना जेठवारा अन्तर्गत ग्राम सराय नाहरराय के अनिल कुमार सुत पुरूषोत्तम उर्फ अकडू सरोज, थाना रानीगंज अन्तर्गत कौलापुर नन्दपट्टी के नसीम उर्फ सलीम सुत मुस्लिम, थाना आसपुर देवसरा अन्तर्गत ग्राम अकारीपुर के अम्बिका सुत राम आसरे, अनिल, सुनील सुत नेपाल, संतोष गुप्ता सुत राम आसरे, महेन्द्र गुप्ता सुत छोटे लाल व हृदय नारायण सुत छोटेलाल, थाना कोहड़ौर के अन्तर्गत ग्राम नबाबद सरौली के तहसीब सुत आशिक अली, थाना मानधाता अन्तर्गत ग्राम नयापुरवा अहिना के करन गुप्ता सुत घनश्याम गुप्ता, थाना बाघराय अन्तर्गत ग्राम दुलीराम का पुरवा मजरे बारौ के राजाराम सुत हरिलाल व दयाराम सुत हरिलाल, थाना नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम परियांवा के रईस अहमद सुत सिद्दीक व रेवली के प्रभाकर चन्द्र पाण्डेय सुत बृजेश चन्द्र पाण्डेय के नाम सम्मिलित है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *