पत्रकार के घर हुई लूट की घटना में पुलिस बनी निष्क्रिय

प्रतापगढ
26.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकार के घर हुई लूट की घटना में पुलिस बनी निष्क्रिय
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के सिटी चौकी के अन्तर्गत महकनी ग्रामसभा निवासी शालिक राम मौर्य के घर बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।चोरो ने घर में रखे दो बक्सों को घर के बाहर ले जाकर उसमें से कीमती सोने चांदी के आभूषण और 54000.00 रुपये नगद उठा ले गए।पीड़ित के अनुसार चोरो ने रात करीब 1बजे के करीब घटना को अंजाम दिया ।पीड़ित जब सुबह उठा तो घर के सामन को बिखरा देखे के होश उड़ गए।पीड़ित एक दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता है ।सुबह से पीड़ित ने सिटी चौकी में अपनी तहरीर दिया लेकिन अभी तक कोई भी पुलिस अधिकारी न तो मौकाए वारदात पर जांच करने पहुंचा न ही कोई कार्यवाही की।
Comments