प्रतापगढ़ में बीए में पढ़ने वाले छात्र की निर्मम हत्या
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 April, 2022 23:33
- 574

प्रतापगढ
26.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में बीए में पढ़ने वाले छात्र की निर्मम हत्या,
प्रतापगढ़। बीए द्वितीय वर्ष के छात्र की निर्मम हत्या से मचा हड़कम्प। घर से 250 मीटर दूर मिला छात्र का मिला शव।हत्या के बाद शव फेंक फरार हुए बदमाश।। रात्रि में तेरहवीं में शामिल होकर घर लौटने के बाद बिस्तर लेकर कमरे में गया था और सुबह रक्तरंजित शव मिलने से कोहराम मचा हुआ है।पट्टी तहसील के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत नौरंगाबाद गांव का रहने वाला सुनील दो भाइयों में छोटा है । उसके पिता राजेन्द्र कुमार की मौत बहुत पहले हो चुकी थी। B. A.द्वितीय वर्ष का छात्र सुनील बीती रात गांव में एक तेरहवीं में शामिल होने के बार घर लौटा और कमरे में जाकर लेट गया लेकिन सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव घर से 250 मीटर दूर एक बाग में देख ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दिया।शोर शराबा सुनने पर परिजन दौड़े पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है।आशनाई में युवक की हत्या की जताई जा रही है आशंका--युवक सुनील बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था ऐसा माना जा रहा है कि उसकी हत्या आशनाई में हुई है । वह अपने साथ एक कपड़ा भी ले गया था आरोपियों ने उसकी हत्या करने के बाद उसी कपड़े से उसके शरीर को ढक दिया था । सुबह ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों ने उस कपड़े को सुनील का ही बताया । ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सुनील की हत्या आशनाई में हुई है वहीं ग्रामीण अभी तक पुलिस के सामने हत्यारों को खोजने तथा अपनी मांगों को रखने के लिए अड़े हुए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक की मां गांव के एक व्यक्ति का नाम हत्यारे के रूप में ले रही है।सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है हालांकि इस दौरानशव को कब्जे में लेने पहुंची पुलिस और परिजनों की कहासुनी भी हुई और परिजनों ने शव देने से इंकार कर दिया। वही मामले की गम्भीरता को देखते हुए जौनपुर से डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।
Comments