प्रतापगढ़ में निरहुआ की भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

प्रतापगढ़ में निरहुआ की भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हुई शुरू

प्रकाश प्रभाव 

प्रतापगढ 

06.12.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


प्रतापगढ़ में निरहुआ की भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हुई शुरू


उत्तर प्रदेश के बड़के जिला प्रतापगढ़ में भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी फिल्म गोबर धन की 15 दिनों से शूटिंग जिले के बांसी गांव और उसके क्षेत्रों में कर रहे हैं।किसी सुपरस्टार के पहली बार गांव में पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है।

फिल्म के निर्देशन की बागडोर डायरेक्टर मंजुल ठाकुर संभाल रहे हैं।फिल्म में हीरो का रोल निभा रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ एक ऐसे किरदार को जीवंत कर रहे हैं, जो गांव का भोला-भाला बेरोजगार नवयुवक है, जोकि अचानक कुछ कर गुजरता है कि जिला जवार सहित पूरे प्रदेश के लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकते।फ़िल्म गोबर धन में दिनेशलाल यादव और मेघाश्री की जोड़ी दिखाई देंगी।निरहुआ भी इस फ़िल्म, इसकी कहानी और अपने अलग से किरदार के लिए काफी उत्साहित हैं।जेआर प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले निर्मित की जा रही है।

इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष, प्रवीण कुमार कलीम खान हैं।आपको बता दें कि प्रवीण कुमार बिहार, झारखंड के जाने माने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं। प्रवीण ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया है और इस फ़िल्म से प्रोड्यूसर के रूप में नई पारी शुरू कर रहे हैं। फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं, जबकि डीओपी सरफराज आर खान दृश्यों को बेहतरीन ढंग से कैमरे में कैद कर रहे हैं।संगीतकार छोटे बाबा ने फ़िल्म के लिए मधुर गीत कम्पोज़ किए हैं।

कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मुख्य सहायक निर्देशक राम वृक्ष गोंड, कला महेंद्र सिंह, ड्रेस डिजाइनर गुरजीत कौर, मेकअप गुड्डू शेख, स्टील खालिद रहमान, कैमरा अजय त्रिपाठी, लाइट जय अम्बे इंटरप्राइजेज, प्रोडक्शन हेड अरशद शेख पप्पू, नीरज शर्मा, राहुल शर्मा हैं. लोकल प्रोडक्शन कन्ट्रोलर पंकज यादव हैं. फ़िल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, मेघाश्री, किरण यादव, अनूप अरोड़ा, प्रेम दूबे, राम नरेश, रत्नेश बरनवाल, रूपा सिंह, संजना सिंह, सनी शर्मा, ऊदल यादव, बंधु खन्ना आदि हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *