मतदान केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जाए अन्यथा होगी कठोर कार्यवाही-- जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जाए अन्यथा होगी कठोर कार्यवाही-- जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतापगढ 




22.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




मतदान केन्द्रों पर विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जाये अन्यथा होगी कठोर कार्यवाही-जिला निर्वाचन अधिकारी 





 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद में दिनांक 27 फरवरी 2022 को मतदान होना है। जनपद के सभी मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों पर न्यूनतम मूलभूत आवश्यक सुविधा के अन्तर्गत विद्युत की आपूर्ति निरन्तर बना रहना आवश्यक है। उन्होने विद्युत वितरण खण्ड के समस्त अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया है कि मतदान के एक दिवस पूर्व से ही निर्वाचन समाप्ति तक जनपद के सभी मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों पर न्यूनतम मूलभूत आवश्यक सुविधा के अन्तर्गत विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित किया जाये। यदि मतदान के एक दिवस पूर्व तथा मतदान के दिवस में किसी मतदेय स्थलों पर विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो सम्बन्धित विद्युत वितरण खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता पूर्णतया उत्तरदायी होगें, साथ ही निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करने के दृष्टिगत सम्बन्धित विद्युत वितरण के अधिशाषी अभियन्ता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि दिये गये आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को गम्भीरता से लिया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *