बाबू ने एसडीएम पर लगाया मारपीट का आरोप,बोले एसडीएम नशेड़ी बाबू के आरोप निराधार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 March, 2022 23:06
- 568

प्रतापगढ
31.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबू ने एसडीएम पर लगाया मारपीट का आरोप, बोले एसडीएम-नशेड़ी बाबू के आरोप निराधार
प्रतापगढ़।लालगंज तहसील मे तैनात नकल बाबू ने एसडीएम पर गुरूवार की सुबह मारपीट का आरोप लगाया है। लालगंज कोतवाली को संबोधित शिकायती पत्र मे नकल बाबू ने एसडीएम पर अपने साथ होमगार्ड का डण्डा लेकर मारपीट की बात कही है। हालांकि थानाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें इस प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहसील मे तैनात नकल बाबू सुनील कुमार शर्मा के सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक शिकायती पत्र मे कहा गया है कि वह गुरूवार की सुबह नौ बजे कालोनी मे स्थित अपने आवास के सामने बैठा था। इस बीच एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह उसके दरवाजे पर आये और होमगार्ड का डंडा लेकर उसकी पिटाई कर दी। आरोप है कि एसडीएम के द्वारा मारपीट मे उसे गंभीर चोटें आयी है। हालांकि आरोप लगाने वाले कर्मचारी का दिन भर तहसील मे अता पता नही चल सका। इधर एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि आरोप निराधार है। आरोप लगाने वाले कर्मचारी द्वारा आये दिन नशे मे तहसील तथा कालोनी मे अव्यवस्था उत्पन्न की जाती है। पूर्व अधिकारियों के भी द्वारा उक्त कर्मचारी के अनुचित आचरण की पहले भी जिला मुख्यालय रिर्पोट भेजी जा चुकी है। इधर थानाध्यक्ष कमलेश पाल का कहना है कि कई बार उक्त कर्मचारी के रात मे भी कालोनी मे नशे मे हंगामा करने को लेकर उसे थाने बुलाया जा चुका है। वहीं इस प्रकार की किसी घटना को लेकर कोतवाली मे तहरीर अभी तक नहीं मिली है। इधर आरोप लगाने वाले कर्मचारी सुनील शर्मा के साथ कथित मारपीट को लेकर तहसील मे भी अंदर ही अंदर अधिवक्ताओं तथा कर्मचारियों को चटखारे लेते देखा गया।
Comments