जरूरतमंदो के लिए वरदान साबित हो रही है रक्तदान संस्थान की नि:शुल्क एवं नि:स्वार्थ सेवा

जरूरतमंदो के लिए वरदान साबित हो रही है रक्तदान संस्थान की नि:शुल्क एवं नि:स्वार्थ सेवा

प्रतापगढ 


27.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है रक्तदान संस्थान की नि:शुल्क एवं नि:स्वार्थ सेवा


रक्तदान संस्थान अध्यक्ष निर्मल पांडेय के निर्देशन में कुल पांच यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष में डोनरों के माध्यम से करवाया गया। रक्तदान करने वाले रक्तदाता अनिल कुमार शर्मा, पंकज शर्मा, आशीष कुमार सिंह, नीरज शर्मा,अतुल मिश्रा, ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। संस्थाध्यक्ष द्वारा समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्मल पांडेय ने कहा कि आप जैसे लोगों के स्वैच्छिक रक्तदान करने की वजह से संस्थान को बल मिलता  है। इस कोरोना काल में आप लोगों ने रक्त देकर जरूरतमंदों को जीवनदान देने का कार्य किया है। हम आपके सदैव आभारी रहेंगे। इसी क्रम में संस्थान द्वारा तीन जरूरतमंदों को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा रक्त भी प्रदान करवाया गया। संस्थान के प्रमुख सहयोगी विश्व दीपक श्रीवास्तव की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के मेडिकल वार्ड में भर्ती 18 वर्षीय बालिका गरिमा, एनीमिया के मरीज है उसके उपचार हेतु दो यूनिट रक्त प्रदान करवाया गया। साथ ही साथ मेडिकल वार्ड में भर्ती प्रवेश सोनी नामक मरीज को पत्रकार आमिर राइन की सूचना पर संस्थान द्वारा एक यूनिट रक्त प्रदान करवाया गया।आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय (अध्यक्ष रक्तदान संस्थान), आमिर राईन , विश्व दीपक श्रीवास्तव, पवन नंदन शर्मा, अजय यादव पीपी मिश्रा, अरविंद कुमार, शिवपूजन द्विवेदी, कुसुम लता गुप्ता, कपिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *