हृदयाघात से पत्रकार रोहित जायसवाल के बड़े पिता जी का हुआ आकस्मिक निधन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 February, 2022 18:45
- 495

प्रतापगढ
12.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हृदयाघात से पत्रकार रोहित जायसवाल के बड़े पिताजी का हुआ आकस्मिक निधन
प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील के पत्रकार रोहित जायसवाल के बड़े पिता जी की हृदयाघात से शुक्रवार की रात आकस्मिक निधन हो गया जिससे परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी । पट्टी तहसील क्षेत्र के रामकोला गांव के रहने वाले देवनारायण जायसवाल (62) के सीने में शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे तेज दर्द शुरू हो गया परिजन आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले आए जहां पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इससे परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी पट्टी क्षेत्र के कई लोगों ने उनके निधन शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके पैतृक आवास रामकोला पहुंचकर परिवारीजनों को सांत्वना प्रदान किया।05 फरवरी को उनके बड़े बेटे सत्यम जायसवाल की शादी थी जिसमें परिवार के सभी लोग रिश्तेदार और शुभचिंतक शामिल हुए थे। सब कुछ बहुत धूमधाम से हुआ लेकिन जिस घर में खुशियों की शहनाई 5 दिन पहले बज रही थी वहां मातम की गूंज सुनाई दे रही है।
Comments