विधानसभा क्षेत्र कुंडा की सभी समस्याओं का प्रमुखता ने निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता--योगेश यादव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 February, 2022 20:48
- 723

प्रतापगढ
18.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधान सभा क्षेत्र कुण्डा की सभी समस्याओं का प्रमुखता से निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता---योगेश यादव
प्रतापगढ़ जनपद के विधानसभा क्षेत्र कुंडा से कांग्रेस प्रत्याशी योगेश यादव ने क्षेत्र मे भ्रमण कर लोगों से विजयी भव का आशिर्वाद लेकर कांग्रेस की जनविश्वास सबका सम्मान सबकी सुरक्षा और बेरोजगारी मुक्त प्रदेश का सन्देश देते हुए कुंडा के कांग्रेस उम्मीदवार योगेश यादव ने आज बिहार बाजार स्थित कार्यालय में नुकड़ सभा को सम्बोधित करते हुए मौजूद जनमानस को कहा कि यदि प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे | बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य सेवाएं सभी जन मानस के लिए समुचित ब्यवस्था का प्रबंध किया जायेगा | आज प्रदेश मे किसाना और मजदूर का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर सिविल सेवा की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं जो प्रदेश मे मंहगाई की मार इतनी ज्यादा है,कि कालेजों मे फीस और अन्य खर्च महंगे होने से उच्च शिक्षा से आज के समाज के विधार्थी वंचित हो जा रहे है | किसान महंगाई अधिक होने से आत्महत्या करने को मजबूर है | इस दौरान क्षेत्र विभिन्न क्षेत्र में भी हिस्सा लेने पहुँचे कांग्रेस नेता योगेश यादव को लोगों ने पूर्ण विश्वास से अपना मत देकर विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का कार्य करेंगे |
Comments