एचओडी की पत्नी का हुआ निधन, शिक्षको एवं साहित्यकारो में शोक की लहर

प्रतापगढ
20.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एचओडी की पत्नी का हुआ निधन,शिक्षकों एवं साहित्यकारों में शोक की लहर
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा तहसील क्षेत्र के मनोखरबाग गाँव निवासी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय नन्दन महाविद्यालय चतुरगढ़,बिसहिया में डीएलएड विभाग में एचओडी पद पर कार्यरत है।उनकी पत्नी प्रभा पाण्डेय(35) कैंसर रोग से पीड़ित थी।उनका इलाज मुम्बई के लीलावती अस्पताल में चल रहा था।प्रभा पाण्डेय ने अपने गाँव मनोखरबाग में बृहस्पतिवार को अन्तिम सांस लिया।शुक्रवार की सुबह परिजनों ने पौराणिक गंगा-घाट हौदेश्वर नाथ में वैदिक हिन्दू रीति-रिवाज़ से अन्तिम संस्कार किया।.......।।
कॉलेज प्रबन्धक-संजय श्रीवास्तव,कॉलेज प्राचार्य-डॉ.तीर्थमणि त्रिपाठी,डॉ.धीरेन्द्र मिश्रा,राकेश यादव,वीरेन्द्र तिवारी,मुकेश गुप्ता,कमलेश यादव,शरद शुक्ला,जितेन्द्र कुमार,परितोष मोईत्रा,कौसर हुसैन सिद्द्की,अविनाश सिंह,सुधाँशु मिश्रा,अजय यादव,श्रवण कुमार,आशुतोष कुमार,साज़िया आख़िर,ओम प्रकाश मिश्रा,समाजसेवी-जय करन सिंह,कैमहा,श्रीकान्त यादव,रवीन्द्र शर्मा समेत क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों,शिक्षकों,साहित्यकारों और शिक्षक नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
Comments