भू माफियाओं के आगे प्रतापगढ़ पुलिस नतमस्तक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2022 21:12
- 734

प्रतापगढ
13.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भू-माफियाओं के आगे प्रतापगढ पुलिस नतमस्तक
प्रतापगढ़। -योगी शासनकाल-2में जहां बड़े भू माफिया शासन के डर से घुटने टेक दे रहे हैं, वहीं भू- माफिया के डर से पुलिस भीड़तंत्र के विरुद्ध कुछ करने का साहस नहीं जुटा पा रही है। उक्त माफिया के विरुद्ध लगभग आधा दर्जन मुकदमे मर्डर, हेरा-फेरी व बलवा के दर्ज हैं। उसके बाद भी आरोपी द्वारा दूसरे की बैनामा सुदा भूमिधरी जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल को स्वयं खड़े होकर अपने गुर्गों को लगाकर ढहा दिया और आज कई दिन बीत जाने के बावजूद भी दबंग आरोपी भूमाफिया के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। बतादें कि घटना दिनांक 08.05.2022 की है, जिस संदर्भ में नीलम पाण्डेय पत्नी गिरीश पाण्डेय द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र के अनुसार थाना कोतवाली नगर अंतर्गत देवकली में सवा विस्वा भूमि का बैनामा गतवर्ष लिया था, जिसका खारिज दाखिल भी हो गया है।इसके बाद उस पर बाउंड्री वाल का निर्माण करवा कर मकान बनाने की तैयारी कर रही थी कि इसी बीच नीलम के पति गिरीश पाण्डेय जो कि पेशे से पत्रकार हैं, का एक्सीडेंट होगया और उनके पैर की हड्डी टूट गई। इसी बीच देवकली का ही रहने वाला एक ब्यक्ति जो दबंग, सरहंग, किस्म का ब्यक्ति है इनके ऊपर लगभग आधा दर्जन मर्डर ,हेरा फेरी, व बलवा करने जैसे गंभीर अपराधों में नामजद अभियुक्त है। अपने करीबी रिश्तेदार जो कि सी यम ओ कार्यालय के अधीन पट्टी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं व उनके पुत्र समेत एक दर्जन अज्ञात लोगों के साथ अवैध असलहों से लैस होकर उक्त जमीन पर निर्मित बाउंड्रीवाल को ढहा दिया । आसपास के लोगों के सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचे नीलम के पति व सहखातेदार धनञ्जय सिंह ने मामले की सुचना 112 नम्बर पर देने के साथ स्थानीय अधिकारियों को दिया । तब से आज तक दोनों पति पत्नी अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं किंतु अब तक न उक्त आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा सका और न ही कोई प्रभावी कार्यवाही हो सकी। इससे जहां पाण्डेय दम्पति के मन मे घोर निराशा है वहीं आरोपी पक्ष द्वारा धमकी दी जा रही है कि आगे जमीन के इर्द गिर्द नजर आए तो जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे ।जैसे इतने मुकदमे झेल रहा हूं वैसे एक और सही।लेकिन तुम लोग बर्बाद हो जाओगे।
Comments