घर में सेंध लगा कर नकदी,जेवरात व खाद्यान्न चोरी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 December, 2021 19:34
- 407

प्रतापगढ
04.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घर में सेंध लगाकर नकदी, जेवरात व खाद्यान्न चोरी
प्रतापगढ़ जनपद के संग्राम गढ थानाक्षेत्र के नेवादा खुर्द गांव में बेखौफ चोरों ने शुक्रवार की रात दो घरों में सेंध लगाकर नगदी, जेवर व खाद्यान्न पार कर दिए। सुबह घरवालों को जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी।नेवादा खुर्द गांव निवासी राज मणि त्रिपाठी के घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर घुसे और लाखों की नगदी, लाखों की चांदी व सोना के जेवरात उठा ले गए । शनिवार की सुबह जब घरवाले सो कर उठे तो सामान बिखरा मिला।दूसरा मामला शुक्रवार की रात को चोरों ने नेवादा खुर्द गांव निवासी धुन्नी लाल मौर्या के घर में भी सेंध लगाकर 5 कुंतल गेंहू चोरी कर उठा ले गये। उक्त के सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ ने कहा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
Comments