सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा नबीन गल्ला मंडी स्थिति एफसीआई क्रयकेंद्र बहादुरपुर।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
क्राइम ब्यूरो शैलेश नीलू
सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा नबीन गल्ला मंडी स्थिति एफसीआई क्रयकेंद्र बहादुरपुर।
अमेठी/बहादुरपुर जायस एक तरफ सरकार की लाख कोशिशे अधिकारियों को सख्त निर्देश की किसानो से सीधे रूबरू हो वही पर देखा जाये तो सरकार की मंशा पर पानी फेरने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रहा नबीन मंडी स्थिति एफसीआई क्रय केंद्र बहादुरपुर जहा सक्त निर्देश धान तौल क्रय केंद्रों पर किसानो को हर सुविधा मुहैया किसी तरह की समस्या न हो और कोविड 19 को मद्देनजर रखते हुए शोसल डिस्टेंसिंग सेनेटाइजर व उचित बैठने की व्यवस्था दें। ब्लॉक बहादुरपुर अंतर्गत नवीन मंडी समिति जायस परिसर में क्रमशः भारतीय खाद्य निगम बहादुरपुर आदि कई तौल क्रय केंद्र शाखा बहादुरपुर प्रभारी राजकुमार सिंह ,मंडी परिसद प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी हमारे यहां किसानों द्वारा लाये गए धान की शासन द्वारा निर्धारित तय तिथि 28 फरवरी तक धान की खरीद की जाएगी इसी क्रम में भारतीय खाद्य निगम बहादुरपुर प्रभारी दिलीप कुमार मौर्य ने बताया कि सप्ताह भर पहले से हमारे यहां धान की खरीद बंद कर दी गई खरीद क्रय केंद्र कागजो में तो दिख रहा है लेकिन हकीकत में क्रय केंद्र कहा पर है यह किसानों को पता ही नही दर्जनो किसानो ने सप्ताह भर से ट्राली मे अपना धान लादकर इस तरह कोहरे की कप कपाती ठंड मे आस लगाये तौल के इन्तजार मे बैठे है। हकीकत ये है की जिन किसानो को अन्यदाता कहा जाता है।नबीन गल्ला मन्डी के अन्दर स्थित एफसीआई क्रय केन्द्र मे बैठे भगवान दिलीप मौर्य, किसानो से सीधे मुह बात करने को भी राजी नही है। दर्जनो किसानो के चेहरे पर मायूसी के बादल छाये हुये है। अपने अनाज की तौल के लिये।आंखे लगाये सप्ताह भर से रात दिन ठंड मे बैठे है। लेकिन विभागीय अधिकारियो की नजरे नही हो रही है इनपर इनायत इन किसानो से बात करने पर राकेश दिनेश, रायसिह समर बहादुरपुर आदि दर्जनो किसानो ने निराशा भरे शब्दो मे कहा उच्चधिकारियो से शिकायत करने पर तौल का आश्वासन तो मिला है। लेकिन केन्द प्रभारी दिलीप मौर्य का रहमो करम होगा तभी तौल सम्भव हो पायेगा ।
Comments