दुर्घटना में युवक की मौत, एक अन्य की हालत नाजुक

प्रतापगढ
22.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दुर्घटना में युवक की मौत, एक अन्य की हालत नाजुक
पिकप की टक्कर से शनिवार की दोपहर बाद बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वहीं बाइक पर बैठे एक अन्य युवक को भी गंभीर चोटें आयी है। घायल को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल भेजवाया गया । पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर पिकप के अज्ञात चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। दुर्घटना कारित करने वाली पिकप को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है। चालक मौके से फरार हो गया है। देवली लालगंज कोतवाली का राममूरत सरोज 27 पुत्र विजयपाल बाइक से मंागलिक रिश्ते को तय करने कटरा जा रहा था। उसके साथ सांगीपुर के भैंसना गांव का रिश्तेदार प्रदीप 23 पुत्र राजाराम भी बाइक पर पीछे बैठा था। नेशनल हाइवे लखनऊ वाराणसी की लीलापुर पुलिस चौकी के पास खरगपुर के समीप प्रतापगढ़ से तीव्र गति से आ रही पिकप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना मे राममूरत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि घायल प्रदीप को पुलिस ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजवाया। इधर मृतक के पिता विजय पाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पिकप के अज्ञात चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने पिकप को कब्जे मे ले लिया है। चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना मे राममूरत की मौत की जानकारी होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।
Comments