अंतू पुलिस ने गैंगरेप के वांछित आरोपी को महाराष्ट्र के नागपुर से किया गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 April, 2022 23:12
- 498

प्रतापगढ
10.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अंतू पुलिस ने गैंगरेप के वांछित आरोपी को महाराष्ट्र के नागपुर से किया गिरफ्तार
प्रतापगढ। गैंगरेप करके फरार चल रहे आरोपी को अंतू पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर जिले से दबोचकर थाने ले आयी।जहां उसे रविवार को न्यायालय में पेश किया गया।वहां से उसे जेल भेज दिया गया।करीब 8 माह पूर्व दीपक सरोज पुत्र बहादुर सरोज निवासी हन्डौर थाना लालगंज ने अंतू थाना क्षेत्र के भठ्ठी बाजार के पास के एक गांव की युवती से गैंगरेप किया था।वह फरार चल रहा था।पुलिस को उक्त आरोपी युवक की तलाश थी। उक्त आरोपी युवक की महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले में होने की सूचना मिली।जिस पर एसओ अंतू अर्जुन सिंह ने पुलिस की एक टीम आरोपी दीपक सरोज को पकड़ने नागपुर भेज दिया। पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर अंतू थाने ले आई।जिसे रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Comments