बेखौफ दबंगों ने ग्राम प्रधान चाचा -भतीजे को पीटा, प्रधान के भाई को मारी गोली

प्रतापगढ
30.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेखौफ दबंगों ने ग्राम प्रधान चाचा -भतीजे को पीटा,प्रधान के भाई को मारी गोली
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत बुधवार की शाम चांदपुर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव व भतीजा आशीष यादव हाईवे के किनारे अपनी दुकान पर बैठकर बात कर रहे थे। उसी बीच अवैध असलहे से लैस तीन बाइक पर सवार दबंगों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया।असलहे के दम पर चाचा भतीजे को मारपीट रहे थे।हल्ला गुहार सुनकर ग्राम प्रधान के भाई शैलेंद्र यादव पहुंचे तो उनके पैर में दबंगों ने मारी गोली।गोली मारकर विश्वनाथगंज की ओर भागे तीनो बाइक पर सवार दबंग। दबंगों की संख्या 9 बताई जा रही है।सूचना पर पहुंचे नवागत भुपियामऊ चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह अपने हमराहियो के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।मौके पर पिस्टल की गोली के खोखे बरामद किए।घायल शैलेंद्र को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया । तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments