पुलिस और अंतरराज्यीय चेन स्नैचर बीच में मुठभेड़ में पैर गोली लगने से बदमाश घायल

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
नोएडा
पुलिस और अंतरराज्यीय चेन स्नैचर बीच में मुठभेड़ में पैर गोली लगने से बदमाश घायल, लूट, चैन स्नैचिंग, के दर्जन भर से ज्यादा मुकदमों को थी तलाश
नोएडा के सेक्टर-24 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान स्पाइस मॉल के पीछे हुई मुठभेड़ के दौरान में अंतरराज्यीय बाइक सवार चेन स्नैचर बदमाश पैर में गोली लागने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और पकड़े गए बदमाश की पहचान सूरज उर्फ लल्ला पुत्र महावीर के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है, ये बदमाश पर लूट, चैन स्नैचिंग, जैसे दर्जन भर से ज्यादा मुकद्दमे दर्ज है। उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो चोरी की, तीन लूटे गए मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस की गोली से घायल बदमाश सूरज उर्फ लल्ला है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ लूटपाट करता था. पुलिस को इनपुट मिला कि एक बदमाश सुबह टहलने वाले लोगों से लूट की फिराक में स्पाइस मॉल के पास आने वाला है। पुलिस ने चेकिंग शुरु कर दी। इस दौरान बाइक से सूरज वहां से निकलने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वहीं नहीं रुका। साथ ही उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया और सूरज के पैर में गोली लगी।
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला सूरज उर्फ लल्ला झुग्गी कालोनी कल्याणपुरी दिल्ली का रहने वाला है दिल्ली में किराए का मकान लेकर रह था और दिल्ली-एनसीआर में लंबे समय से चैन स्नैचिंग और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था। दिल्ली-एनसीआर के कई थानों में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर दर्जनों मुकदमे लूट व चोरी के दर्ज हैं। कई थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
Comments