एक डीसीएम ट्रक वहन में क्रूरतापूर्वक प लदे 04 गोवंश बरामद व मौके पर 40-50 गोवंशों को किया गया मुक्त
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 April, 2022 23:03
- 485

प्रतापगढ
27.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एक डीसीएम ट्रक वाहन में क्रूरतापूर्वक लदे 04 राशि गोवंश बरामद व मौके पर 40-50 गोवंशों को किया गया मुक्त
प्रतापगढ़।जनपद के थाना उदयपुर से थानाध्यक्ष एहसानुल हक मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गश्त करते हुए चेकिंग की जा रही थी कि थाना क्षेत्र के शिवदीन तिवारी का पुरवा मंगापुर के पास एक डीसीएम ट्रक दिखाई दिया जिसके आस-पास बहुत से गोवंश थे और कुछ व्यक्ति भी मौजूद थे, पुलिस टीम को देखकर वहां मौजदू व्यक्ति भाग गये, पुलिस द्वारा ट्रक के पास पहुंचकर देखा गया तो ट्रक में 04 गोवंश रस्सियों से क्रूरतापूर्वक बांधकर लादे गये थे व ट्रक के आसपास 40-50 गोवंश भी बंधे पड़े थे। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर 04 लदे गोवंशो सहित थाने लाया गया व शेष मौके पे बंधे 40/50 गोवंशों मुक्त किया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 84/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11(1)डी पशु क्रूरता अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी--एक डीसीएम ट्रक नम्बर यूपी 72 टी 5298।पुलिस टीम--थानाध्यक्ष एहसानुल हक मय टीम थाना उदयपुर, जनपद प्रतापगढ़।
Comments