प्रतापगढ में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

प्रतापगढ
20.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
जैसा कि हम सब अवगत हैं कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थितियों से पूरा देश व प्रदेश जूझ रहा है। महाराष्ट्र से शुरू हुई कोविड-19 की दूसरी लहर अब उत्तर प्रदेश में व्यापक स्वरूप ग्रहण कर चुका है।हमारा मानना है कि ग्रामीण स्तर तक कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रभाव के प्रमुख कारण में पंचायत चुनाव भी है जिसमें बिना किसी सतर्कता व पर्याप्त व्यवस्था की चुनाव की संपूर्ण कार्यवाही संपादित हुई है उत्तर प्रदेश में ग्रामीण स्तर तक कोविद की दूसरी लहर में अन्य कारणों के अलावा पंचायत चुनाव इसलिए भी जिम्मेदार है कि नगरों और महानगरों से बड़ी संख्या में मतदान के लिए नागरिक गांव में आए हैं इनके आने में ट्रेनों बसों व् यात्रा के अन्य साधनों चाहे वह सरकारी हो या निजी हो में शारीरिक दूरी व अन्य सतर्कता का पालन नहीं हो सका है ना अब भी किया जा रहा है यहां तक कि उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें तक पूरी क्षमता या क्षमता से अधिक यात्री लेकर चल रही है पर्याप्त यात्रा के साधन न होने से शारीरिक दूरी ना होने से संक्रमण निश्चय ही बढ़ा है और बढ़ रहा है।मैं आपका ध्यान जनपद प्रतापगढ़ के स्वास्थ्य इंतजामों की ओर दिलाना चाहता हूं जनपद प्रतापगढ़ में पहले से ही भारी संख्या में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में ही पद के सापेक्ष अत्यंत ही कम कर्मी हैं ऊपर से पंचायत चुनाव में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा जिला चिकित्सालय के कर्मियों को भी जिनकी संख्या करीब 40 से अधिक है उन्हें चुनाव ड्यूटी पर लगवा दिया गया इनमें कोविद जाँच वाले कर्मी भी है । आज मेरे पत्र लिखे जाने तक जिला चिकित्सालय में कोविड-19 की होने वाली जांच प्रारंभ नहीं हो सकती है जांच ना होने से कोविद 19 के मरीज जो गंभीर स्थिति में पहुंच रहे हैं उनका भी इलाज इमरजेंसी में हो रहा है जिन्हें यह नही पता है कि कोविद संक्रमित है या नही है l यह एक और वीभत्स स्थिति है प्रतापगढ़ में जिला चिकित्सालय में ही काफी अधिक मौतें हो गई हैं ऑक्सीजन और स्टाफ की समुचित व्यवस्था नहीं हैlमुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ जो स्वास्थ्य विभाग के जिले के सबसे प्रधान अधिकारी हैं उनका मनमानापन ,निरंकुशता व् सम्बेदन हीनता स्वास्थ्य व्यवस्था के संकट को और बढ़ा रही है उनके द्वारा न तो जनता की, न जनप्रतिनिधियों की,न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व मंत्रियों की बात सुनी जा रही है ना फोन उठाया जा रहा है lउन्होंने जिला अस्पताल में ही गाइडलाइन के विपरीत जाकर L2 का वार्ड बनवा दिया और इस तरह प्रतापगढ़ जनपद की न केवल चिकित्सा व्यवस्था बल्कि आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई हैl मुख्य चिकित्सा अधिकारी का जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व् जनपद के अन्य चिकित्सालयों के अधीक्षकों के साथ समुचित समन्वय नहीं रह गया है।मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया आप इस इस संबंध में संबंधित को आवश्यक निर्देश दें तत्काल प्रतापगढ़ जनपद की संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था संबंधित समुचित इंतजाम पटरी पर लाए जाएं और बिगड़ी हुई व्यवस्था के लिए उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए संबंधित को दंडित किया जाए मुझे पूरा विश्वास है कि आप के द्वारा इस संबंध में पूरी संवेदना के साथ तात्कालिक रूप से प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
Comments