मौर्य सभा के तत्वावधान में सम्मान समारोह सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 June, 2022 21:51
- 711

प्रतापगढ
01.06.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मौर्य सभा के तत्वावधान में सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न
प्रतापगढ। मौर्य सभा प्रतापगढ़ के तत्वावधान में सम्मान समारोह, सम्राट अशोक महान पुस्तकालय, पल्टन बाजार, प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय बाबूजी, श्री हरिप्रसाद मौर्य प्रो. मौर्या स्वीट्स प्रतापगढ़, मुख्य अतिथि डॉ राधेश्याम मौर्य राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक, प्रेंसिपल तथा संचालन डॉ शिवमूर्ति लाल मौर्य अध्यक्ष मौर्य सभा प्रतापगढ़, ने किया, सर्व प्रथम तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति पर दीपदान हुआ, तथा पुष्प अर्पित किया गया, बुद्ध वंदना, त्रिशरण तथा पंचशील का वाचन श्रद्धेय भन्ते जी ने कराया, सम्मान समारोह में, प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक लाने वाले निशांत मौर्य को सम्मानित किया गया, तथा उनके माता पिता को भी सम्मानित किया गया, (नेपाल में आयोजित 13 वीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 65 70 किलोग्राम वर्ग में मा. निशांत मौर्य पुत्र मा. बसंत लाल मौर्य ने कांस्य पदक जीत कर राष्ट्र एवं समाज का गौरव बढ़ाया है।) दूसरा सम्मान, हिंदुस्तान ओलम्पियाड में कक्षा तीन के छात्र आयुष मौर्य ने जिला प्रतापगढ़ में प्रथम स्थान बनाया, आप को भी पिता जी के साथ सम्मानित किया गया, तीसरा सम्मान मौर्य सभा प्रतापगढ़ तहसील ईकाई पट्टी के अध्यक्ष श्री उदय सिंह मौर्य को प्रेस क्लब प्रतापगढ़ का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया, आप को भी सम्मानित किया गया, सभी के विचार/ अनुभव लिया गया, इस अवसर पर, हरि श्याम मौर्य एडवोकेट, राम बहादुर मौर्य पूर्व टीआई, राम सजीवन मौर्य बब्बू संस्थापक एमबीसी, सालिक राम मौर्य, समाजसेवी, अभिषेक मौर्य, इंजीनियर संजीव मौर्य, बसंत लाल मौर्य, आलोक कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश आदि उपस्थित रहें।
Comments