सूदखोरों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने खोला मोर्चा, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संबोधित सौंपा ज्ञापन

सूदखोरों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने खोला मोर्चा, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संबोधित सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़



28.04.20 22 





रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




 सूदखोरों के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने खोला मोर्चा,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन 



 प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थानांतर्गत सूदखोरों, गुंडों एवं दलालों को पुलिस संरक्षण के विरुद्ध एवं विगत दिनों 12 एवं 13 अप्रैल को ग्राम सिलौधी में सूदखोरों द्वारा किए गए तांडव के विरुद्ध भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर फतनपुर थाने के निकट कल दिनांक 27 अप्रैल दिन बुधवार को शाम करीब 5:30 बजे एक जनसभा आरंभ हुई जो करीब 2 घंटे तक चली।उल्लेखनीय है कि इस सभा को असफल करने के लिए फतनपुर थाने की पुलिस और सूदखोरों व दलालों की ओर से भरसक प्रयास किया गया पिछले 3 दिनों से लगातार पुलिस की ओर से सिलौधी गांव के पिछड़े एवं दलितों मुख्य रूप से बिंद और धारिकार बस्ती में हर एक घर में एक एक व्यक्ति को सभा में जाने से रोका गया फतनपुर थाने से करीब 6 किलोमीटर दूर इस गांव के लोगों ने सभा में आने की तैयारी जिन वाहनों से कर रखी थी उसके मालिक व ड्राइवर को रोका गया धमकाया गया ताकि गांव के महिला और पुरुष सभा में न जा पाएं साउंड सिस्टम को गाड़ी से उतरवा दिया गया कुर्सियां और मंच बनाने के लिए तख्त व दरी इत्यादि जिस गाड़ी पर रखी गई थी उसे उतरवा दिया व उसे मना कर दिया गया  तब भी किसी तरह 50 से अधिक महिला पुरुष गांव से निकलकर जनसभा में शामिल हुए इस तरह काफी चुनौतियों के बाद किसी तरह तय समय से एक घंटे विलंब से सभा शुरू हो सकी। सभा स्थल पर भी पुलिस द्वारा झंडे हटाने व सभा को रोकने का प्रयास किया गया ।फतनपुर थाने के गेट के ठीक बगल तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व घोषित सभा संपन्न हुई सभा की अध्यक्षता बुजुर्ग कम्युनिस्ट नेता हरिप्रसाद यादव ने किया इस सभा को मजदूर नेता एटक के प्रदेश मंत्री हेमन्त नन्दन ओझा  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रामबरन सिंह ,किसान सभा के जिला महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह , कम्युनिष्ट नेता राजमणि पाण्डेय , निर्माण मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष आरडी यादव रेलवे मेंस यूनियन के पूर्व मंत्री रानीगंज क्षेत्र के कम्युनिस्ट नेता हरी राज यादव , राम समुझ मौर्य . श्रमिक नेता अमृतलाल गौतम आदि ने सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है लेकिन दुर्भाग्य है कि जनपद प्रतापगढ़ सामंती साए में है लोकतंत्र में सभा कर अपना बिरोध प्रकट करने जैसी कार्यवाही पुलिस बल से असफल करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि सभा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी व् पुलिश अधीक्षक को सूचना देकर सभा का आयोजन किया जा रहा है i वक्ताओ ने कहा कि यही तत्परता यदि अवैध सूदखोरी के विरुद्ध पुलिस दिखाए तो तमाम अपराधिक घटनाये न हो , सूदखोरी के चलते यहां का गरीब आदमी अकथनीय  शोषण का शिकार है कोई भी परिवार या नौजवान जो एक बार सूदखोरों से कर्ज ले लेता है वह कभी भी कर्ज मुक्त नहीं हो पाता और हमेशा सूदखोरों की चक्की में पिसता रहता है उल्लेखनीय है कि 12 एवं 13 अप्रैल को सूदखोरों के द्वारा गांव के रमेश बिंद जिसे ₹5000 देकर ₹10000 का ब्याज ले लिया गया है और अभी भी ₹50000 की मांग की जा रही है से पैसा वसूलने के चक्कर में पहले रमेश के साथ मारपीट की गई और दूसरे दिन फिर आधा दर्जन मोटरसाइकिल से एक एक मोटरसाइकिल पर तीन तीन सवार रमेश के गांव में उसके घर पर हमला कर देते हैं रमेश घर पर नहीं था उसकी मां व उसकी बहन व भाई दूसरे के खेत में कटनी के लिए गए हुए थे ऐसे में उसकी पत्नी को अकेले पाकर उससे उसका बच्चा छीनकर पटकने का प्रयास किया उसके गले की लॉकेट छीन लिया और उसके साथ अमर्यादित व्यवहार किया फिर उस खेत में जहां उसका परिवार मजदूरी कर रहा था वहां उसकी मां उसकी बहन को घसीट घसीट कर मारा पीटा। घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के आदेश का भी पालन नही किया जा रहा है वक्ताओं ने कहा कि जिले में सूदखोरी के चलते हत्याएं हो रही हैं कर्ज से दबे हुए लोग आत्महत्या कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा एक भी सूदखोर के खिलाफ सूदखोरी के मामले में अब तक कार्यवाही नहीं की गई है वक्ताओं ने सूदखोरों के खिलाफ दलालों और गुंडों के खिलाफ जनता से संगठित होने की अपील की वक्ताओं ने यह भी कहा कि यदि पुलिस और प्रशासन के द्वारा इस संबंध में कार्यवाही नहीं की जाती है तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जन लामबंदी करते हुए जिले के सभी थानों पर सूदखोरी के खिलाफ जनसभाएं आयोजित करेगी और सूदखोरी से प्रताड़ित लोगों को संगठित करके एक मजबूत जन आंदोलन चलाया जाएगा।सभा के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को संबोधित 5 सूत्री मांग पत्र थानाध्यक्ष को दिया गया जिसमे सूदखोरों के विरुद्ध जिले भर में अभियान चला कर पहचान कर कार्यवाही की जाए ,12 व13 अप्रैल की घटना की एफ आई आर की जाए व् क़ानूनी कारवाही की जाए , सिलौधी व धरिकार बस्ती में सुरक्षा का प्रबंध किया जाए इस अवसर पर कम्युनिस्ट नेताओं ने थानाध्यक्ष को 3 दिन का अवसर देते हुए कहा है कि यदि आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है और सूदखोरों गुंडों और दलालों को संरक्षण देने की कार्यवाही जारी रहती है तो फतनपुर थाना के अंदर बिभिन्न गांवों में गाँव बटोर मीटिंग कर ठाणे का घेराव किया जायेगा आंदोलन को और मजबूती से किया जाएगा। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार त्रिपाठी ने तीन दिवस के अंदर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *