जे ई पावर हाउस से रहते हैं गायब,उच्च अधिकारी बने मूकदर्शक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 November, 2021 22:52
- 464

प्रतापगढ
11.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जेई पावर हाउस से रहते हैं गायब,उच्च अधिकारी बने मूकदर्शक
प्रतापगढ़ जनपद के पावर हाउस रानीगंज में तैनात लाइन मैन संविदा कर्मी शेषई के नाम से कार्यरत हैं। यह लाइन मैन जेई के आदेशों के बावजूद 20 घण्टे से एक फ्यूज नहीं बांध रहा है इससे ग्रामीण हलाकान है।इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा है।बार बार शिकायत करने पर जेई का फोन बंद बो जाता है। जेई घर रहते हैं। पावर हाउस एक अन्ट्रेनड लाइन मैन के सहारे पूरा पावर हाउस चल रहा है। बिजली विभाग की नाकामी से जहां योगी आदित्यनाथ सरकार की किरकिरी हो रही है ,वहीं लाइन मैन से लेकर जेई व अधिशासी अभियंता तक के कान में आम जनता की समस्या के प्रति जरा भी संजीदगी नहीं दिख रही है। जिले का डीएम जनपद का मुखिया है।उसे व्हाट्सएप पर कोई शिकायत भेजी जाय किन्तु वह संज्ञान लेने में शायद उन्हें दिलचस्पी नहीं है। आखिरकार आमजनता कहे तो किससे कहे। जिले में कप्तान को छोड़कर कोई अधिकारी सक्रिय नहीं दिख रहा है। यही नहीं जनप्रतिनिधियों की भी हालत बाद से बदतर है। रानीगंज विधायक भी बिजली की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसका खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। अभी तो चुनाव तक बादशाह है ही।
बता दें कि पाण्डेयतारा पावर हाउस स्थित जामताली शुक्लान की बिजली दोपहर बाद हॉफ हो गई। इस सम्बंध में जेई से लेकर लाइन मैन, अधिशासी अभियंता रानीगंज व डीएम एवं विधायक रानीगंज तक को फोन व व्हाट्सएप पर सूचित किया गया, किन्तु रात में बंद एसी कमरे से जनता की शिकायतों को संज्ञान लेने की इन्हें फुर्सत नहीं है।लाइन मैन संविदा कर्मी शेषई बिना पैसे के किसी लाइन को ठीक करने में उसकी अभिरुचि नहीं रहती है।चाहे जेई कहे या अन्य अधिकारी ।उसकी सेहत पर जरा भी असर नहीं पड़ता है। जेई के पावर हाउस पर निवास न करने के कारण यह सारी समस्या बनी हुई है। जेई भी स्वयं को कर्मचारी कम अधिकारी ज्यादा समझते हैं।बिजली विभाग में वाराणसी स्थित यूपीपीसीएल पर शिकायत करने का भी इन अधिकारियों व कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ता है।शिकायत संख्या pu 1011210630 पर तीन बार कल बुधवार शाम से लेकर आज गुरुवार सुबह तक की गई किन्तु लाइन ठीक नहीं हो सकी। ऐसी दशा में आमजनता अपनी शिकायत किससे करे।शासन के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए ग्रामीणों ने बिजली विभाग की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है।साथ ही जिलाधिकारी व अधीक्षण अभियंता का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए लाइन मैन व जेई के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।
Comments