सीएम की जनसभा में पति के साथ आ रही महिला की दुर्घटना में मौत, कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 December, 2021 12:13
- 437

प्रतापगढ
27.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीएम की सभा मे पति के साथ आ रही महिला की दुर्घटना मे मौत, कोहराम
प्रतापगढ़ में सीएम की जनसभा मे पति के साथ बाइक से शामिल होने आ रही महिला की दुर्घटना मे मौत हो गयी। महिला की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। महेशगंज थाना के अरूहारी निवासी सुनील कुमार गौतम सोमवार को अपनी पत्नी संजना 28 के साथ बाइक से लालगंज के नया का पुरवा मे आयोजित सीएम की जनसभा मे शामिल होने आ रहे थे। लालगंज के धारूपुर के समीप कटरा चौराहे पर एक अज्ञात टैªक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना मे महिला को गंभीर चोटें आ गयी। आननफानन मे घायल महिला को लालगंज सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर लालगंज कोतवाली पुलिस सीएचसी पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए देर शाम जिला मुख्यालय भेजवाया है। इधर महिला की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। इसे संयोग कहा जायेगा कि महिला की गोद मे उसका दो वर्षीय बेटा आदर्श दुर्घटना मे बाल बाल बच गया। परिजनो के मुताबिक मृतका के गर्भ मे सात माह का बच्चा भी था।
Comments