अवैध तमाचा,कारतूस व चोरी के मोबाइल फोन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 December, 2021 22:31
- 570

प्रतापगढ़,
23.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवैध तमंचा-कारतूस व लूट के मोबाइल फोन के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार,
आज दिनांक 23.12.2021 को थाना उदयपुर के थानाध्यक्ष श्री एहसानुलहक मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के दर्रा नहर पटरी सड़क मार्ग के पास से 02 व्यक्तियों 01. सादाब खान पुत्र इरसाद खान 02. गब्बर यादव पुत्र रामजियावन यादव निवासीगण ननैया राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सादाब खान के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व लूट/चोरी के 02 मोबाइल फोन एवं अभियुक्त गब्बर यादव के कब्जे से लूट/चोरी का 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 01. मु0अ0सं0 242/21 धारा 411/413 भादंवि बनाम उक्त दोनों अभियुक्त के पंजीकृत किया गया तथा 02. मु0अ0सं0 244/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सादाब खान के पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. सादाब खान पुत्र इरसाद खान निवासी ननैया राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
02. गब्बर यादव पुत्र रामजियावन यादव निवासी ननैया राहटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01. 03 मोबाइल फोन लूट / चोरी के
02.01अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस।पुलिस टीम-थानाध्यक्ष श्री एहसानुलहक मय हमराह थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
Comments