मोदी राज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ-वीरेंद्र तिवारी।

PPN NEWS
मोदी राज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ-वीरेंद्र तिवारी।
कजरी तीज पर मोहनलालगंज के जबरौली में विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन
लखनऊ के योगेंद्र यादव ने बाजी मारी
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में ग्राम पंचायत जबरौली में कजरी तीज के अवसर पर लगने पौराणिक कजरी तीज मेला एवं दंगल प्रतियोगिता में पधारे प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि विगत आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की तस्वीर बदली है आज अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ पाकर स्वावलंबन और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ रहा है वहीं मातृशक्ति भी सम्मान सुरक्षा और स्वावलंबन के साथ समाज और राष्ट्र के विकास में सहभागी बन रही है।
कजरीतीज के मौके पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र तिवारी ने जबरौली गांव में बने मनरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान का फीता काटकर उद्घाटन करने के साथ ही जबरौली ग्राम के खड़गेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पन्द्रहवें राज्य वित्त आयोग वर्ष 2021-22 से नव निर्मित एक दर्जन से अधिक दुकानों के पात्र महिला व पुरुष लाभार्थियों को चाभी देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि आज भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास मंत्र के अनुरूप गांव, गरीब, किसान, महिला और नौजवानों के हितों को ध्यान में रखकर लगातार जनहित से जुड़े कार्यों को किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि विगत आठ वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सेवा, सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल हुई हैं। इस दौरान जबरौली ग्राम पंचायत की ओर से तीज मेला और कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
जिसमें शिरकत करते हुए मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र तिवारी ने अखाड़े में पहुंचकर लखनऊ से आए पहलवान योगेंद्र यादव और रायबरेली के पहलवान सचिन सिंह का हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें लखनऊ के योगेंद्र यादव ने रायबरेली के सचिन को पटकनी देकर बाजी मारी।वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में 50 पहलवानों की जोड़ियों में स्थानीय व अन्य जिलों से भाग लेने आई महिला पहलवानों ने भी अखाड़े में दांवपेंच के नए करतब दिखाकर अपना दमखम दिखाया।
इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान कुश्ती आज विलुप्तता के कगार पर है क्योंकि आम लोगों की रूचि अन्य खेलों की ओर तेजी से बढ़ रही है ऐसे में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन निस्संदेह कुश्ती एवं अखाड़े के प्रति लोगों को अपने प्रति आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दंगल के समापन पर मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र तिवारी द्वारा विजेता महिला व पुरुष पहलवानों को नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जबरौली ग्राम प्रधान रेनू अवस्थी, प्रधान प्रतिनिधि विवेक अवस्थी, बीडीओ निशांत राय, समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी, मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय उर्फ सत्यम पाण्डेय, प्रधान भसंडा ललित शुक्ला, भाजपा मंडल महामंत्री अंजनी शुक्ला, प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी, पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार द्विवेदी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments